Monday, 5 January 2015

Meri pankti - chaya ki chuski

मित्रो/माननीय कवियों ,
आप के सृजित सुन्दर हाइकू पढ़कर मैं अत्यंत ही अभिभूत हूँ. 'बच्चों का घर' पढ़कर लगा बचपन लौट आया है. एक से बढ़कर एक उत्तम व नयी नयी सोच तथा उनसे ढाले गए हाइकू अत्यंत सराहनीय रहे.. इसी क्रम में मै एक और वाक्यांश आप को दे रहा हूँ :
'चाय की चुस्की'
आजकल ठण्ड के मौसम में चाय की चुस्की का महत्व और बढ़ जाता है. अब आईये हाइकू की चुस्की से ठण्ड भगाएं. पहले की भांति यहाँ भी आपके हाइकू में यह वाक्यांश 'चाय की चुस्की' समाहित होनी चाहिए, मैं अपने लिखे दो हाइकू यहाँ दे रहा हूँ
कुछ उनकी
कुछ अपनी बीती
चाय की चुस्की
सर्द मौसम
दिन में कई बार
चाय की चुस्की
18.12.2014
Jyotirmai Pant दोस्ती की नींव
  • अनजाने से लोग 
    चाय की चुस्की
    ajiv Goel कॉफ़ी हॉउस 
  • दोस्तों को बांधे रहे 
    चाय की चुस्की
  • ख़ा ति रदारी
    अतिथि देवो भव
    चाय की चुस्की
    Shivji Srivastava मिलाती दिल
  • मिटें गिले शिकवे
    चाय की चुस्की।
    Shivji Srivastava जाड़ों के दिन
  • गुनगुनी सी धुप
    चाय की चुस्की।
    Deep Shri ठंडा मोसम
  • पनीर पकोड़े संग 
    चाय की चुस्की
    Shivji Srivastava एक गज़ल
  • गर्म चाय की चुस्की
    मिटी थकन।
  • लगे जिंदगी 
    चाय की चुस्की सी ही,
    मीठी - कड़वी
  • पी लिए दर्द 
    चाय की चुस्की जैसे 
    मुस्कुराते हैं,
    Rajiv Goel ढाबे पे बैठ 
  • लेते चाय की चुस्की
    आनंद अति
    Rajiv Goel उसका साथ 
  • और चाय की चुस्की 
    वाह क्या बात
    Rajiv Goel सर्दी भगाए
  • सुबह मिल जाए
    चाय की चुस्की
    Shivji Srivastava याद तुम्हारी
  • साथ साथ लाती है
    चाय की चुस्की।
  • अभी तो मिली 
    चाय की चुस्की लगी 
    छोटी सी ख़ुशी,,
  • माँ बेटा बहू
    चाय की चुस्की पर
    खिलखिलाते
    Shivji Srivastava बड़ा अभागा
  • जिसने कभी न ली
    चाय की चुस्की।
    Shivji Srivastava क्लांत है तन
  • ले रहा है श्रमिक
    चाय की चुस्की।
    Rajiv Goel नींद खुलती 
  • सुबह जो मिलती 
    चाय की चुस्की
    Rajiv Goel ली दोस्तों संग 
  • एक चाय की चुस्की 
    हंसी जिन्दगी
  • प्रतीक्षा -घडी,
    चाय की चुस्की संग,
    काटते रहे,,
    Shivji Srivastava चाय की चुस्की
  • हुआ मुदित मन
    रचा हाइकु।
    Rajiv Goel सुड़क के लो
  • एक चाय की चुस्की 
    परम सुख
    Shivji Srivastava ट्रेन लेट है
  • बतियाते ले ले के
    चाय की चुस्की।
    Rajiv Goel बहुत मीठा 
  • चाय की चुस्की जैसा 
    मेरा हायकु
    Mahima Verma Rajiv Goel ji,,  मीठा हाइकु,,,
  • Vibha Shrivastava दीन का अमी
  • लो छुट गई मुस्की
    चाय की चुस्की
  • भोर का बेला
    राजनीतिक चर्चा
    चाय की चुस्की
    Shivji Srivastava मंत्री से संत्री
  • लेते सब मौज से
    चाय की चुस्की।
  • मिश्री घुली सी,
    चाय की चुस्की जैसी ,,
    ये बातें तेरी
    Shivji Srivastava रस की वर्षा
  • कवियों की जमात
    चाय की चुस्की।
    Rajiv Goel होती है प्राण 
  • हर महफ़िल की 
    चाय की चुस्की
    Prince Mandawra पुराने दोस्त
  • वो यादगार पल
    चाय की चुस्की.
    Rajiv Goel आती है याद 
  • होस्टल की पढाई 
    चाय की चुस्की
    Rajiv Goel पढाई करें 
  • संग चाय की चुस्की 
    रातों को जगे
    Rajiv Goel तुम क्या जानो 
  • कितना देती मजा 
    चाय की चुस्की
  • घोला पी गए,
    चाय की चुस्की सम 
    शर्म -हया को,
    Rajiv Goel नींद भगाए 
  • ताजगी बन आई
    चाय की चुस्की
  • जीने का मज़ा 
    एक घूँट जिंदगी 
    चाय की चुस्की,
    Shivji Srivastava मित्रों का साथ
  • मनोरंजक फिल्म
    चाय की चुस्की।
    Rajiv Goel सुबह यार 
  • बिन चाय की चुस्की 
    खुले ना आँख
    Rajiv Goel सर का दर्द 
  • पल में भगा देती 
    चाय की चुस्की
    Saroj Upreti थकान दूर एक अचूक नुस्खा 
  • चाय की चुस्की
    Rajiv Goel इतना लिखा 
  • चलो लगाने चलें 
    चाय की चुस्की
    Saroj Upreti दिन सफल तरोताजा दिमाक 
  • चाय की चुस्की
    Saroj Upreti डाक्टर छोड़ो सब भूल लगालो 
  • चाय की चुस्की
  • मन की शक्ति 
    मिटी तन की सुस्ती 
    चाय की चुस्की,
  • सुबह सुबह की 
    चाय की चुस्की //
  • छोड़कर आ गए ? 
    चाय की चुस्की ?
  • अखबार संग में 
    चाय की चुस्की //
  • अब पीलो भइय्या
    चाय की चुस्की 
    चाहे हो नुकसान 
    बने रहो अंजान //
    Rajiv Goel बुझेगी च्यास
  • ले लूँगा जब एक
    चाय की चुस्की
    Jyotirmai Pant अनेक रंग 
  • स्वाद और सुगंध 
    चाय की चुस्की .
  • होती चाय की चुस्की 
    सब बौराए //
  • होते चाय की चुस्की 
    पल भर के //
  • मधुमास जगाती 
    चाय की चुस्की //
    Sadhana Vaid दूर थकन / ले लो चाय की चुस्की / मन मगन !
  • Sadhana Vaid चाय की चुस्की / अखबार हाथ में / पीते खबर !
  • Sadhana Vaid खोले दिमाग / दूर भगा दे सुस्ती / चाय की चुस्की !
  • बीबी का गुस्सा
    पेपर संग पीते
    चाय की चुस्की
    Sadhana Vaid अलस्सुबह / परिक्षा की तैयारी / चाय की चुस्की !
  • Sadhana Vaid तुम भी लो ना / चाय की एक चुस्की / साथ हमारे !
  • Rajendra Mishra चाय की चुस्की
  • जीवन का आनंद
    मटिया मेट

    ओ चाय वाले
    थोड़ी चीनी बढ़ाके
    चाय की चुस्की 

    चलते यार
    आंगन बैठ लेते
    चाय की चुस्की

    राजेन्द्र मिश्र
    17.12.2014
    Pradeep Sharma दोस्त मिलते
  • सब राज़ खोलते
    चाय की चुस्की
    Pradeep Sharma प्रीत पुरानी
  • गप शप करती
    चाय की चुस्की
    Pradeep Sharma सुस्ती भगाय
  • तन मन खिलाय
    चाय की चुस्की
    Pradeep Sharma ज़ीभ जलाय
  • सब राज़ बताय
    चाय की चुस्की
  • मगजमारी
    सवाल का जबाब
    चाय की चुस्की
  • Rajendra Mishra बढ़ती ठंढ
    भरी हुई चौपाल
    चाय की चुस्की
    Sadhana Vaid रास न आये / दूसरे की बनाई / चाय की चुस्की !
  • Manju Vashisth चाय की चुस्की
  • में घुले प्रेम रंग
    पिया के संग
    °°°°°°°°°°°
    चाय की चुस्की
    परिवार की मस्ती
    बटोरी खुशी
    Eventt All Manish Mishra आस पडोस 
  • खबरनामा शुरू 
    चाय की चुस्की
    Eventt All Manish Mishra थका राह में 
  • बनती संजीवन 
    चाय की चुस्की
    Eventt All Manish Mishra आए पावणे 
  • करो मान सम्मान 
    चाय की चुस्की
    Saroj Upreti उदास मन नई उमंग लाती चाय की चुस्की
  • Eventt All Manish Mishra वक्त बेवक्त 
  • साथ निभाती सदा 
    चाय की चुस्की
    Eventt All Manish Mishra प्रेम प्रसंग 
  • दिल से मिले दिल
    चाय की चुस्की
    Eventt All Manish Mishra बात गंभीर
  • कुछ हल सुझाती 
    चाय की चुस्की
    Eventt All Manish Mishra भोर हो गई 
  • शुरू होती जिंदगी 
    चाय की चुस्की
    Shanti Purohit कभी नही ली 
  • तमाम जीवन में 
    चाय की चुस्की
    Shanti Purohit कई दफा ली 
  • घर में सबने ही 
    चाय की चुस्की
    Shanti Purohit आँख खुली तो 
  • याद आने लगती 
    चाय की चुस्की
    SD Tiwari नुक्कड़ पर
  • लोगों का जमघट 
    चाय कि चुस्की
    SD Tiwari चाय की चुस्की 
  • गपसप का दौर 
    संग ताजगी
    Rajendra Mishra सीने में आग
  • दहके अंगारे सा
    चाय की चुस्की 

    पाँव तले की
    खिसकी जमीन है
    चाय की चुस्की 

    आँख समेटे
    गाँव की पड़ोसन
    चाय की चुस्की
    SD Tiwari खिसके छात्र 
  • कॉलेज की कैंटीन 
    चाय कि चुस्की .
    Madhusudan Dixit चाय की चुस्की
  • दूर करती सुस्ती
    पियो प्रेम से।।
    Madhusudan Dixit होगये आदी
  • करती बरबादी
    चाय की चुस्की।।
    Madhusudan Dixit करते मस्ती
  • लेके चाय की चुस्की
    मित्रो के संग।।
    SD Tiwari Shivji Srivastava ji १५.१२.२०१४ से २१.१२.२०१४ तक कि मेरी सभी पोस्टिंग इवेंट के ही अंतर्गत हैं. जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि परंपरा अनुसार मैं शब्द या भाव के सामानांतर अन्य विषय भी देता रहूंगा. मैं नया शब्द भी प्रातः तक दे दूंगा. 'बच्चों का घर' व 'चाय कि चुस्की' में अपने इन बातों का अनुभव किया होगा:
  • १. हमारे जीवन के हर कदम पर हाइकू विद्यमान है
    २ अन्य काव्य विधा कि भांति हाइकू में भी भरपूर आनंद लिया जा सकता है
    ३. यहाँ सभी सदस्यों ने पूरा आनंद लिया 
    ४, एक पंक्ति से बांध देने पर लेखकों ने लिखने में सरलता का अनुभव किया और भटकाव नहीं के बराबर दिखा 
    ५. इस प्रकार के प्रयोग से नए लेखक/कवि अत्यधिक लाभान्वित होंगे 

    सादर 
    एस० डी० तिवारी
  • लड़केवाले
    बेटी करे पसंद
    चाय की चुस्की
    Prince Mandawra रिस्ते की बात
  • लेन देन का सौदा
    चाय की चुस्की.

    Shivji Srivastava
     मित्रो,ये प्रयोग उत्साहवर्धक है। एक नया शब्द आपने देखा-च्यास..मैंने ये शब्द बचपन में बहुत सुना था मेरे पिता के एक शायर मित्र जनाब जमशेद जी जब आते बाहर से ही आवाज़ लगाते आते थे--अरेभाई बहुत जोर की च्यास लगी है चाय चढवा दीजिये। आज भाई गोयल जी केहाइकु से वह याद ताजा हो गई। ऐसे ही अनेक नए शब्द लोक जीवन गढ़ लेता है।
  • Shanti Purohit लगी तलब 
  • व्यसन बड़ा भारी 
    चाय की चुस्की
    Sadhana Vaid जाने जलसा / रौनके मजलिस / चाय की चुस्की !
  • Sadhana Vaid खुले न आँख / मिले न जब तक / चाय की चुस्की !
  • Sadhana Vaid तलब लगी / चाय की मीठी चुस्की / कोई पिला दे /
  • Sadhana Vaid चाय की चुस्की / समोसे औ' मठरी / मज़ा आ गया !
  • Park kinaare
    chugliyon ka rela
    chai ki chuski
  • Copy me ande
    dosto ki saath mili
    chai ki chuski
  • Chandni raat
    yaadon ki wo baarat
    chai ki chuski
  • Khel bhaavna
    haari team ke saath
    chai ki chuski
  • Jeb kati thi
    udas man bola
    chai ki chuski
  • Raid padi thi
    jeb ki garmi boli
    chai ki chuski
    Rajiv Goel देती राहत 
  • ठिठुरती रात को 
    चाय की चुस्की
    Rajiv Goel ठंडी है रात 
  • चाय की चुस्की साथ 
    स्वर्ग का मजा
    Prince Mandawra बहुत सर्दी
  • रजाई की बुक्कल
    चाय की चुसकी.
    SD Tiwari Shivji Srivastava ji, Rajiv Goel ji आप लोगों ने तो समां बांध दिया. लग रहा है कि शेर शायरी का दौर चल रहा है. वाह वाह
  • SD Tiwari ब्रह्माणी 'वीणा' हिन्दी साहित्यकार ji जी ने चाय कि सही नब्ज पकड़ी है चाय के चुस्की के लिए सब बौराये
  • Shashi Tyagi शक्ति वर्धक
  • सर जो चकराए
    चाय की चुस्की
    Shashi Tyagi किटी पार्टी में
  • महिला शोरगुल
    चाय की चुस्की
    Shashi Tyagi अलाव जले
  • शकर कंदी जो भुने
    चाय की चुस्की
    Shashi Tyagi कवि गोष्ठी में
  • अजब-गजब काव्य
    चाय की चुस्की
    SD Tiwari चाय कि चुस्की 
  • पड़ोसन आकर 
    भेद खोलती
    SD Tiwari रहे अधूरी 
  • बिन चाय कि चुस्की
    सभा कोई भी
    Rajiv Goel चलाती रहे 
  • महफ़िलों का दौर 
    चाय की चुस्की
    Prince Mandawra हँसी लतीफे
  • कालेज की कैंटीन
    चाय की चुस्की.

    प्रिन्स वर्मा
    Prince Mandawra हुआ काफूर
  • दर्द का एहसास
    चाय की चुस्की.

    प्रिन्स वर्मा
    Prince Mandawra अतिथि आये
  • सजी मेज मिठाई
    बच्चो का घर
    धमाचौकडी शुरु
    साथ चाय की चुस्की.Prince Mandawra थके लगते
  • ले लो चाय की चुस्की
    हाईकूकार.
    SD Tiwari साथ का सुख 
  • रिश्तों में प्रगाढ़ता 
    चाय की चुस्की
    SD Tiwari प्याली के आगे 
  • मधुशाला भी झूठा 
    चाय कि चुस्की
  • तुलसी अदरक
    चाय की चुस्की //
  • जैसी नशा पिलाती 
    नशेमन हो 
    दशा पल भर की 
    सुनो ! चाय की चुस्की //
  • नाराज ही रहता 
    देख के चुस्की 
    बिन मेरे क्या हस्ती ?
    काली ! चाय की चुस्की //
  • अंग्रेजों का व्यसन
    सत्यानाशन
    पल-स्फूर्ति,बाद में 
    अंदर खालीपन //
  • छोड़ दें भइय्या जी 
    चाय की चुस्की 
    दूध पी लें जीभर
    स्वास्थ्य तन मन की //

No comments:

Post a Comment