तू कातिल है मेरी
सांस तो मैं ले रहा हूँ
पर जान नहीं है बाकी
तूने मेरा क़त्ल किया है
ले जाएगी वर्दी खाकी
तू कातिल है मेरी
तेरे लिए मैं तड़प रहा था
तूने ना की मेरी परवा
सोच रखा था मैंने मन में
कभी रखेगी व्रत करवा
बारात की जगह निकाली तूने
मेरे दिल की झांकी
तू कातिल है .
पहले तो तूने प्यार लुटाया
अब झाड़ लिया है पल्ला
जो तेरे दिल का हीरो था
तुझको दिखता है झल्ला
गली मोहल्ले में फिरती तू
बनी अलबेली बाँकी
तू कातिल ...
मैं भी कोई कम नहीं हूँ
सपनों में तेरे आऊंगा
तूने जैसे मुझे सताया
मैं भी तुझे सताऊंगा
जी जाऊंगा फिर से मैं
जो अब भी तूने हाँ की
तू कातिल ..
सांस तो मैं ले रहा हूँ
पर जान नहीं है बाकी
तूने मेरा क़त्ल किया है
ले जाएगी वर्दी खाकी
तू कातिल है मेरी
तेरे लिए मैं तड़प रहा था
तूने ना की मेरी परवा
सोच रखा था मैंने मन में
कभी रखेगी व्रत करवा
बारात की जगह निकाली तूने
मेरे दिल की झांकी
तू कातिल है .
पहले तो तूने प्यार लुटाया
अब झाड़ लिया है पल्ला
जो तेरे दिल का हीरो था
तुझको दिखता है झल्ला
गली मोहल्ले में फिरती तू
बनी अलबेली बाँकी
तू कातिल ...
मैं भी कोई कम नहीं हूँ
सपनों में तेरे आऊंगा
तूने जैसे मुझे सताया
मैं भी तुझे सताऊंगा
जी जाऊंगा फिर से मैं
जो अब भी तूने हाँ की
तू कातिल ..
No comments:
Post a Comment