Monday, 16 February 2015

Hindi haiku - samay

ये जिंदगानी
समय सरिता में
बहता पानी

छूट जाती जो
वक्त से न पहुंचे
उनकी गाड़ी

शीघ्र जो सोते  
समय से उठते
स्वस्थ रहते

पंख पा जाते
मित्रों का साथ पा के
अपने पल

थोड़ा बिलम्ब
दुर्घटना से रक्षा
अधिक अच्छा

नहीं करता
इंतजार किसी का
समय कभी

जगो ना जगो
सूरज जग जाता
समय से ही

निकाल लेते
व्यस्तता में भी वक्त
औरों को भले

व्यतीत किया
आनंद में समय
नहीं है व्यर्थ

दृढ  संकल्प
कर देती सरल
कठिन घडी

व्यर्थ ना बहे
समय सरिता में
जीवन रत्न

चाह कर भी
पकड़ नहीं पाते
ख़ुशी के पल

देख लेता है
कितना भी छुपाएँ
हमें समय

समय होता
सबसे बड़ा गुरु
सदा सिखाता

बड़ा हो जाता
संकट का समय
पड़े अकेले

ऊसकी बारी
आरक्षण पंक्ति में
बहुत पीछे

परीक्षा ख़त्म
परिणाम के लिये
अभी प्रतीक्षा

रिपोर्ट लेने
कल सुबह आना
खून की जांच

फल आएगा
आम के वृक्ष पर
छ वर्ष बाद

सड जायेगा
ना खाया यह केला
परसों तक

खत्म ना होते
टी वी धारावाहिक
अनेकों वर्ष

No comments:

Post a Comment