Sunday, 30 June 2019

kanoon


हम माननीय हैं
हमारा ही छौना है
क्या कर लेगा हमारा
कानून बौना है


कानून क्या कर लेगा
नाम हटाने की फीस

जाँच

फटे हाल मुवक्किल तो, केस का सर्वनाश।
खाली हाथ आन पड़ा, वकील जी के पास।
न्याय क्या मुफ्त मिलेगा।

कुछ दिन और रह ले तू, जेल में ही बेटा।
अगली तारीख पर ही, अब लिखेगा लेखा
जज साहब छुट्टी पर भागे ।

प्रतीक्षा अतिशय किया, बुरे हुए अब हाल
तारीख हि पड़ती रही, बीते सालों साल
फैसला कब आएगा

रखे सरोकार न क्या, मुवक्किल की व्यथा
कह डाले कचहरी में, दुनिया भर की  कथा
बड़ा वकील वही है

लोकतंत्र में है बुना, कानूनों का जाल
उलझे रहते उसी में मिलता ना है न्याय
वादी की लाचारी 



No comments:

Post a Comment