अब जंगल में खर पतवार कहाँ
खर पतवारों का ही जंगल है,
जंगली बन कर रहना सीखो
संभव, तभी तुम्हारा मंगल है
या फिर से पेड़ लगाओ ऐसे
जो फल भी दें, लकड़ी भी दें
हरे भरे रह छाया भी दें वे
और सुधारें वातावरण भी वे
खर पतवारों का ही जंगल है,
जंगली बन कर रहना सीखो
संभव, तभी तुम्हारा मंगल है
या फिर से पेड़ लगाओ ऐसे
जो फल भी दें, लकड़ी भी दें
हरे भरे रह छाया भी दें वे
और सुधारें वातावरण भी वे
No comments:
Post a Comment