Monday, 9 April 2018

Mera gharbar geet


मेरा घरबार ये है, छोटा संसार ये है।
तुम्हारी मुस्कराहटों से होता गुलज़ार ये है।

जिंदगी के रस्ते, काटा मैंने हँसते,
खुशियों के बादल हरदम बरसते।
तुम्हारे संग चलके, सफर मजेदार ये है।
मेरा घरबार ये है  ...

महकता चमन यही, चमकता गगन यही,
रखी हूँ सजा करके, मनहर सुमन यही।
तुम्हारी ही दी हुई, जीवन पतवार ये है।
मेरा घरबार ये है  ....

जो कुछ पाया मैंने, सब तुम्हारे सामने है,
उसका ये दिया हुआ, बाकी उसके नाम में है। 
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार ये है।
मेरा घरबार ये है  .... 

No comments:

Post a Comment