Thursday, 30 November 2017

Mere dil se khele ghazal


आ के मुहब्बत की, बूंदों के रेले, मेरे दिल से खेले।
आये बड़े ही, जिंदगी में झमेले, मेरे दिल से खेले ।

मिलते कभी वो जब, खिलकर के ये दिल, हो जाता गदगद,
मिल के झुरमुटों में, कहीं पर अकेले, मेरे दिल से खेले।

हरदम सुनाते, फटेहाली  का अपनी, वो रोना व धोना,
रखे पास अपने, दाम नहीं धेले, मेरे दिल से खेले ।

पड़ता था करना, सबर लेकर ही बस, इन आँखों से स्वाद,
दुकानों पे धरे, पकवानों के मेले, मेरे दिल से  खेले।

'है तुमसे मुहब्बत, बेसुमार मुझको' कई मर्तबा बोले,
कभी न कहा, कोई सौगात ले ले, मेरे दिल से खेले ।

उल्फत जताये मगर, चालाकियों को, कभी वो न छोड़े
अपनी मुसीबत, मेरी ओर ठेले, मेरे दिल से खेले ।

करते थे शरारत, वे बनकर कभी, एक नन्हें से नटखट
कारगुजारी सभी, हमने ही झेले, मेरे दिल से खेले ।


एस. डी. तिवारी 

No comments:

Post a Comment